Monday 4 February 2019

PPF से कैसे बने करोड़पति?

Public Provident Fund यानी कि PPF ना सिर्फ एक लोकप्रिय टैक्स बचाने वाला Product है बल्कि ये एक बेहतरीन निवेश का भी माध्यम है| विशेषकर उन निवेशकों के लिए जो share market के जोखिम से दूर रहकर fixed income प्रोडक्ट में निवेश करना पसंद करते हैं| ये बात बहुत ही काम लोगों को मालुम होगी कि PPF में निवेश करके आप करोड़पति भी बन सकते हैं|

विश्वास नहीं होता न ?

हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे तो फ़ारसी क्या
हम अभी बताते आपको की ये कैसे संभव है

ऐसे ही रोचक जानकारी पाते रहने के लिए हमारे blog को लाइक करना और हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें|
PPF सर्वश्रेष्ठ कैसे?

 सबसे पहले ये जानते हैं की PPF एक बेहतरीन टैक्स सेविंग फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट, है क्यों? पहली बात तो, भारत सरकार की बैकिंग होने से, PPF सबसे कम जोखिम वाला प्रोडक्ट बनता है| फिक्स्ड इनकम वाले सुरक्षित विकल्पों में ये सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले प्रोडक्ट्स में से एक प्रोडक्ट है| डेढ़ लाख तक का PPF निवेश हर फाइनेंसियल ईयर में Section 80C में टैक्स बचाने में मदद करता है| यही पैसा अगर आप बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट में लगाएंगे तो ब्याज की आमदनी पर आपको टैक्स देना पड़ेगा| लेकिन PPF में निवेश अवधि के बाद आपको जो maturity अमाउंट मिलता है वो भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है| लम्बी अवधि में कम्पाउंडिंग के जादू से ये आपके निवेश को चक्रवृद्धि दर से जबर्दस्त तरीके से बढ़ाता है|
उठायें लम्बी अवधि का फायदा 

वैसे तो PPF एक लम्बी अवधि का निवेश है जिसमे आपको कम से से कम 15 साल तक निवेश करना पड़ता है| लेकिन आप इस 15 साल के बाद भी चाहे तो अपने पैसे को ना निकालकर उसे बढ़ने के लिए छोड़ सकते हैं| PPF में हर साल - जो की फाइनेंसियल ईयर होता है - आपको कम से कम 1000 रुपये निवेश करने होते हैं| ज्यादा से ज्यादा भी हर फाइनेंसियल ईयर में आप डेढ़ लाख रुपये - जो की सेक्शन 80C की लिमिट है - आप निवेश कर सकते हैं| अगर आप अनुशासित तरीके से लगातार निवेश करते रहते हैं तो इस लम्बे समय में आपका निवेश कई गुना बढ़ जाता है| 

आइये जानते हैं कैसे| 

अगर आप मैक्सिमम राशि के लिए जाते हैं और मासिक निवेश का रास्ता चुनते हैं| तो हर महीने आपको 12500 रुपये अपने PPF अकाउंट में जमा कराने होंगे| अगर ये निवेश आप 15 साल तक जारी रखते हैं और ब्याज दर अगर अभी के ब्याज दर के बराबर रहता है जो कि 8.1% है तो 15 साल बाद आप जो राशि पाएंगे वो होगी 45 लाख 4 हज़ार रुपये|
आपको ये महत्त्वपूर्ण बात बता दे कि पिछले तीस सालों में PPF का न्यूनतम ब्याज 7.6 प्रतिशत के नीचे नहीं गया और ज्यादातर 9% के ऊपर रहा है| तो आप समझ सकते है की ये बढ़त कम से कम है|

लेकिन एक करोड़ कैसे ?

लेकिन फिर भी आपके लिए ये यकीन करना मुश्किल होगा की ये राशि एक करोड़ कैसे बन सकती है| तो लीजिए हम आसान कर देते हैं आपकी मुश्किल| 

PPF निवेश में एक विकल्प - जैसा कि  मैंने पहले बताया - ये भी होता है की 15 साल की परिपक्वता के बाद भी आप चाहें तो अपना पैसा निकालने के बजाये उसीमे निवेश करना जारी रख सकते हैं| ये रकम भी लगातार PPF के ब्याज दर से बढ़ती रहती है| तो अगर आप इस निवेश को अगले आठ साल तक जारी रखें तो ये बढ़ कर बन जायेगी –
जी हाँ - पुरे एक करोड़ चार लाख रुपये| यानी की आप मात्र 12500 रुपये हर माह निवेश करके अगले 23 साल में करोरेपति बन सकते हैं|
केवल 15 साल निवेश करके एक करोड़ 

अगर आप 15 साल बाद मासिक निवेश को रोकना चाहे तो रोक कर भी आप करोरेपति  सकते हैं| बस थोड़ा समय ज्यादा  होगा इसको बढ़ने के लिए| जैसा की विकल्प है आपको जमा राशि 15 साल बाद निकालनी नहीं है| इसको PPF में ही छोड़ दे बिना कोई अतिरिक्त निवेश के| अगर PPF का ब्याज मौजूदा 8.1% या उससे ऊपर  बना रहता है तो केवल अगले दस साल तीन महीने में राशि 1 करोड़ हो जायेगी| 

ये पावर ऑफ़ कम्पाउंडिंग का कमाल है जिसमे ज्यादा  वक्त देने पर आपकी लम्बी अवधि का निवेश आखिरी सालों में बहुत ही तेजी से बढ़ता है| आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए जैसे की उच्च शिक्षा, कारोबार या शादी या अपने खुद के रिटायरमेंट के लिए| 
PPF के माध्यम से 23 से 25 साल में एक करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं बशर्ते आप शुरुआत जल्दी करें|


No comments:

Post a Comment

Followers